आपका तआरुफ़ :- औलादे गौसे आज़म वाक़िफ़े असरारे ख़फ़ी व जली शैखुल मशाइख, कुदवतुल औलिया ज़ुबदतुल असफिया आशिक़े महबूबे रब्बुल आलमीन वाक़िफ़े असरारे ख़फ़ी व जली हज़रत सय्यदना सरकार अली रदियल्लाहु अन्हु आप सिलसिले आलिया क़ादरिया बरकातिया रजविया हामिदया हबीबिया के 21 वे इमाम व शैख़े तरीक़त हैं |
आपकी विलादते बा सआदत :- आपकी विलादते बा सआदत बग़दाद शरीफ में हुई आपका नाम नामी इसमें गिरामी हज़रत सय्यद अली है.रदियल्लाहु अन्हु आपके वालिदे माजिद का नाम हज़रत सय्यद मोहीउद्दीन अबू नसर रदियल्लाहु अन्हु है |
आपकी तालीमों तरबियत :- आपकी तालीमों तरबियत वालिद साहब की सोहबतें बा बरकत में हुई और दीगर मशाइखे वक़्त से भी हदीस , फ़िक़ह व दीगर उलूम की तालीम हासिल की और बहोत से लोगो ने आपसे फैज़ पाया |
Read this also हालाते ज़िन्दगी ख्वाजा हाजी मोहम्मद नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती
आपका शजरए मुबारक :- शैखुल मशाइख , कुदवतुल औलिया , जुब्दतुल असफिया , आशिक़े महबूबे रब्बुल आलमीन , वाक़िफ़े असरारे ख़फ़ी व जली , हज़रत सय्यदना सरकार अली रदियल्लाहु अन्हु . आप सिलसिले आलिया क़ादरिया , बरकातिया , रज़विया, हमीदिया , हबीबिया के 21 वे इमाम व शैख़े तरीक़त हैं |
आपका शजरए नसब व शजरए तरीक़त इस तरह हैं :- गौसे समदानी क़ुत्बे रब्बानी , महबूबे सुब्हानी सरकार गौसे आज़म शैख़ अब्दुल क़ादिर जिलानी रदियल्लाहु अन्हु….आपके शहज़ादे व खलीफा
ताजुल मिलते वद्दीन हज़रत सय्यदना सरकार ताजुद्दीन अब्दुर रज़्ज़ाक़ जिलानी रदियल्लाहु अन्हु …
आपके शहज़ादे व खलीफा ….
Read this also हज़रत सय्यदना गंज बख्श खट्टू रदियल्लाहु अन्हु की हालाते ज़िन्दगी
परवरदए सोहबते गौसियत इमादुद्दीन हज़रत सय्यदना अबू स्वालेह अब्दुल्लाह नसर रदियल्लाहु अन्हु ……आपके शहज़ादे व खलीफा ….
सिराजुल उलमा हज़रत सय्यदना मुहीउद्दीन अबू नसर मोहम्मद रदियल्लाहु अन्हु….आपके शहज़ादे व खलीफा ….
शैखुल मशाइख, कुदवतुल औलिया , जुब्दतुल असफिया , आशिक़े महबूबे रब्बुल आलमीन, वाक़िफ़े असरारे ख़फ़ी व जली, हज़रत सय्यदना सरकार अली रदियल्लाहु अन्हु हैं |
Read this also क़ाबील ने हाबील का क़त्ल क्यों किया और उसका अंजाम क्या हुआ?
आपका विसाल शरीफ :- आपका विसाल शरीफ 23 शव्वालुल मुक़र्रम हिजरी 739 में बग़दाद शरीफ में हुआ आपका मज़ारे अक़दस बग़दाद शरीफ ही में मरजए खलाइक़ है |
आपका उर्स :- औलादे गौसे आज़म वाक़िफ़े असरारे ख़फ़ी व जली हज़रत सय्यदना सरकार अली रदियल्लाहु अन्हु (उर्स :- 23, शव्वालुल मुक़र्रम,मज़ार :- बग़दाद शरीफ, इराक |
(तज़किराए मशाइखे क़ादरिया बरकातिया रज़विया)
अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करे और हमे Contact करे [email protected] पर
Share Zarur Karein – JazakAllah
Read this also – सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की हालाते ज़िंदगी और आपकी करामात