“माहे जमादि उल ऊला मुबारक”
जमादि का माना है “बर्फ का जमना”
जब इस महीने का नाम रखा गया तब सख्त सरदी ठण्ड थी और कुछ मुल्को में बर्फ पड़ रही थी, तालाब वगैरह जमे हुए थे, इस लिए इसे माहे जमादीउल-अव्वल कहा जाता है,

माहे जमादि उल ऊला का चाँद देख कर सूरह इखलास पढ़ें:


ﺑِﺴْﻢِ ﺍﻟﻠَّﻪِ ﺍﻟﺮَّﺣْﻤَٰﻦِ ﺍﻟﺮَّﺣِﻴﻢِ
ﻗُﻞْ ﻫُﻮَ ﺍﻟﻠَّﻪُ ﺃَﺣَﺪٌ
ﺍﻟﻠَّﻪُ ﺍﻟﺼَّﻤَﺪُ
ﻟَﻢْ ﻳَﻠِﺪْ ﻭَﻟَﻢْ ﻳُﻮﻟَﺪْ
ﻭَﻟَﻢْ ﻳَﻜُﻦْ ﻟَﻪُ ﻛُﻔُﻮًﺍ ﺃَﺣَﺪٌ


बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम,
कुल हुवल्लाहु अहद,
अल्लाहुस समद,
लम यालिद व लम यूलद,
व लम याक़ुल्ला लहू कुफुव्वान अहद,

फिर यह मसनून दुआ पढ़ें :

ﺍﻟﻠَّﻬُﻢَّ ﺃَﻫِﻠَّﻪُ ﻋﻠَﻴْﻨَﺎ ﺑِﺎﻷَﻣْﻦِ ﻭﺍﻹِﻳﻤَﺎﻥِ ﻭَﺍﻟﺴَّﻼﻣَﺔِ ﻭﺍﻹِﺳْﻼﻡِ ، ﺭَﺑّﻲ ﻭﺭَﺑُّﻚَ ﺍﻟﻠَّﻪ ، ﻫﻼﻝ ﺭﺷﺪ ﻭﺧﻴﺮ

Allāhumma ahillahu alayna bil amni wal eimaani was salaamati wal islaami Rabbee wa Rabbuk-Allāh hilaalu rushdin wa khayrin.


अल्लाहुम्मा अहिल्लहु अलइना बिल अमनी वल ईमानि वस्सलामति वल इस्लामि रब्बी व रब्बुकल्लाह हिलालु रुश्दिन व ख़ैरिन,

तर्जुमा :- ए अल्लाह इस चाँद (महीने) को हम पर अमन और ईमान और सलामती और इस्लाम के साथ तेरा रब्ब और मेरा रब्ब अल्लाह है, यह चाँद हिदायत और खैर वाला हो,

माहे जमादि उल ऊला की इबादत :- माहे जमादीउल-अव्वल की पहली रात को नमाज़े मग़रिब के बाद 8, रकअत नफ़्ल नमाज़ 2-2- कर के पढ़ें, हर रकअत में सूरह फातिहा (अल्हम्दू शरीफ) के बाद 11, मर्तबा सूरह इखलास (कुल हुवल्लाहु अहद) पढ़ें, नमाज़ के बाद दुआ करें,
इनशा अल्लाह तआला बेशुमार सवाब और फ़ज़ल अता फरमाएगा,

Read this also हज़रत शैख़ अबुल फ़तह रुकने आलम मुल्तानी सोहरवर्दी की हालाते ज़िन्दगी (Part-2)

“माहे जमादि उल ऊला के ख़ास दिन”

Buzurgane DeenWisaalMazaar Location
हज़रत हाजी अब्दुर रहमान शाह क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह1 जमादि उल ऊलामुंबई, महाराष्ट्र इंडिया
हज़रत मुज़फ्फर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह1 जमादि उल ऊलाबूंदी, राजस्थान इंडिया
हज़रत मुफ़्ती मोहम्मद रिजवानुर रहमान रज़ा फ़ारूक़ी रहमतुल्लाह अलैह1 जमादि उल ऊलामालवा, माध्य प्रदेश इंडिया
हज़रत सैफुल्लाह शाह सरदारी उर्फ़ सूरत अली शाह रहमतुल्लाह अलैह1 जमादि उल ऊला(लातूर, महाराष्ट्र इंडिया
सुल्तानुल आशिक़ीन हज़रत सय्यदना शैख़ इबने फारिज़ उमर हमवी शफाई रहमतुल्लाह अलैह2 जमादि उल ऊलाकाहीरा मिस्र
मुहद्दिसे वक़्त हज़रत शैख़ अली अल मुत्तक़ी अल हिंदी रहमतुल्लाह अलैह2 जमादि उल ऊलामक्का मुकर्रमा
जद्दे आला हज़रत, हज़रत अल्लामा मुफ्त रज़ा अली खान नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह2 जमादि उल ऊला बरेली शरीफ इण्डिया
हज़रत सय्यद शाह सैफुल्लाह रिफाई रहमतुल्लाह अलैह2 जमादि उल ऊला(सूरत, गुजरात इंडिया
हज़रत शाहे मीरां सय्यद अली क़ादरी जिलानी रहमतुल्लाह अलैह3 जमादि उल ऊलाखम्भात,गुजरात इंडिया
हज़रत मीर अब्दुस समद खुदनुमा रहमतुल्लाह अलैह4 जमादि उल ऊला(अहमदाबाद, गुजरात इंडिया
हज़रत सय्यद शाह अब्दुल लतीफ़ क़ादरी काज़मी उर्फ़े इमाम बर्री सरकार रहमतुल्लाह अलैह4 जमादि उल ऊलाइस्लामाबाद, पाकिस्तान
शैखुल इस्लाम मुफ़स्सिरे क़ुरआन हज़रत अबू सऊद मुहम्मद आफंदी इमादी हनफ़ी रहमतुल्लाह अलैह5 जमादि उल ऊलाइस्तम्बोल तुरकी
गौसे मिल्लत हज़रत मौलाना शाह तुराबुल अली कलंदर काकोरी रहमतुल्लाह अलैह5 जमादि उल ऊलाकाकोरी लखनऊ इंडिया
हज़रत ज़ैद इबने हारिसह रदियल्लाहु अन्हु5 जमादि उल ऊलाजॉर्डन
हज़रत जाफर बिन अबू तालिब रदियल्लाहु अन्हु5 जमादि उल ऊलाजॉर्डन
हज़रत अब्दुल्लाह बिन रवाहा रदियल्लाहु अन्हु5 जमादि उल ऊलाजॉर्डन
हज़रत शैख़ माजीद अल कुर्दी रहमतुल्लाह अलैह5 जमादि उल ऊलाकॉसन, इराक
हज़रत हाफ़िज़ जमालुल्लाह चिश्ती मुल्तानी रहमतुल्लाह अलैह5 जमादि उल ऊलामुलतान, पाकिस्तान
हज़रत ख्वाजा उबैदुल्लाह चिश्ती मुल्तानी रहमतुल्लाह अलैह6 जमादि उल ऊलामुलतान, पाकिस्तान
ख़लीफ़ए मुफ्तिए आज़मे हिन्द हज़रत मुजाहिदे मिल्लत मौलाना हबीबुर रहमान रहमतुल्लाह अलैह6 जमादि उल ऊलाधामनगर, ओड़ीसा इंडिया
सुफिए बा साफा हज़रत मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद हबीब रज़ा खान रहमतुल्लाह अलैह6 जमादि उल ऊला बरैली शरीफ इंडिया
हज़रत अल्लामा वसी अहमद मोहद्दीसे सूरती रहमतुल्लाह अलैह 7 जमादि उल ऊलापीलीभीत, उत्तर प्रदेश इंडिया
क़ुत्बुल अक़ताब हज़रत शैख़ रुकने आलम रुकनुद्दीन अबुल फतह सुहारवर्दी रहमतुल्लाह अलैह8 जमादि उल ऊलामुलतान, पाकिस्तान
उस्ताज़ुल उलमा हज़रत मौलाना हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीज़ खान मुहद्दिसे बिजनोरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह8 जमादि उल ऊलाबरैली शरीफ इंडिया
हज़रत सय्यदना जाफ़र तय्यार रदियल्लाहु अन्हु8 जमादि उल ऊला
हज़रत इमाम अबुल मवाहिब अब्दुल वहाब शआरानी शफाई रहमतुल्लाह अलैहजमादि उल ऊला 973, हिजरीकाहिरा मिस्र
इमाम इबने आबिद्दुनिया अबू बकर अब्दुल्लाह बिन मुहम्मद बगदादी क़रशी हंबली रहमतुल्लाह अलैहजमादि उल ऊला 281, हिजरीबग़दाद इराक
ख़लीफ़ए आला हज़रत सय्यदना शैख़ हसन बिन अब्दुर रहमान हनफ़ी मक्की रहमतुल्लाह अलैहजमादि उल ऊला 1361, हिजरीमक्का शरीफ
इमामे किरात शैखुल इस्लाम हज़रत इमाम अबू बक्र शोबा बिन अयाश असदी कूफ़ी रहमतुल्लाह अलैहजमादि उल ऊला 193, हिजरीकूफ़ा इराक
ईदुल इस्लाम हज़रत मौलाना मुफ़्ती हाफ़िज़ मुहम्मद ईदुल इस्लाम रज़वी जबल पूरी रहमतुल्लाह अलैहजमादि उल ऊला 1371,हिजरीजबलपुर एम पी इंडिया
हज़रत सय्यदा अस्मा बिन्ते अबी बकर रदियल्लाहु अन्हाजमादि उल ऊला 73, हिजरी
हज़रत सय्यदना जाफ़र तय्यार रदियल्लाहु अन्हु
जमादि उल ऊला 8, हिजरी
हज़रत सय्यदना अहमद उर्फ़े अली शेर चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह9 जमादि उल ऊलाअहमदाबाद, गुजरात इंडिया
हज़रत पीर अब्दुर रहमान भर चुन्दवी रहमतुल्लाह अलैह9 जमादि उल ऊलाभर्चंडी, पाकिस्तान
हज़रत शैख़ नजमुद्दीन कुबरा रहमतुल्लाह अलैह10 जमादि उल ऊलाख़्वारिज़्म, तुर्कमनिस्तान
हज़रत शाह सिकंदर क़ादरी कैथली रहमतुल्लाह अलैह10 जमादि उल ऊलाकैथल, हरियाना इंडिया
उस्ताज़ुल मुहद्दिसीन हज़रत अबू बकर बिन हुसैन बहकी रहमतुल्लाह अलैह10 जमादि उल ऊलामुल्के ईरान
हज़रत सय्यद ग़ुलाम नबी शाह कश्मीरी उर्फ़ समंदरी बाबा रहमतुल्लाह अलैह12 जमादि उल ऊला(श्रीनगर, कश्मीर
हज़रत शाह अहमद मुख्तार सिद्दीक़ी मेरठी रहमतुल्लाह अलैह12 जमादि उल ऊलादमन
हज़रत पीर अब्दुल हलीम शहीद रहमतुल्लाह अलैह12 जमादि उल ऊला
हज़रत सूफी दूल्हे खान उर्फ़ टोपी वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह12 जमादि उल ऊलामुंबई, महाराष्ट्र इंडिया
मुफ्तिए सक़लैन हज़रत अबू हफ्स जनमुद्दीन उमर बिन मुहम्मद नसफ़ी रहमतुल्लाह अलैह12 जमादि उल ऊलासमर कंद उज़्बेकिस्तान
हज़रत सय्यदना हुसैनी क़ादरी बग़दादी रहमतुल्लाह अलैह13 जमादि उल ऊलाहैदराबाद, तेलंगाना इंडिया
हज़रत ख्वाजा गुलाम हसन रहमतुल्लाह अलैह13 जमादि उल ऊलासवाग करोड़ लाल ईसन, ज़िला लय्या पाकिस्तान
हज़रत सय्यदना शैख़ इमाम शमशुद्दीन मुहम्मद बिन अहमद रमली मिसरी रहमतुल्लाह अलैह13 जमादि उल ऊलाकाहिरा मिस्र
हज़रत अल्लामा मौलाना मुहम्मद नूर बख्श तवक्कलि रहमतुल्लाह अलैह13 जमादि उल ऊलाफैसलाबाद, पाकिस्तान
हज़रत यासीन शाह क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह13 जमादि उल ऊलाजेतपुर, गुजरात इंडिया
शैखुल इस्लाम हज़रत इमाम अबू याला अहमद अली तमीमी हनफ़ी मुहद्दिसे मूसल रहमतुल्लाह अलैह14 जमादि उल ऊलामूसल, सूबा नेनवा इराक
हज़रत शामे बुरहानी सय्यद मशहदी रहमतुल्लाह अलैह15 जमादि उल ऊलाअहमदाबाद, गुजरात इंडिया
हजरत शेख जलालुद्दीन अबुल मुआली मुहम्मद बिन अब्दुर रहमान क़ज़वीनी शाफ़ई रहमतुल्लाह अलैह15 जमादि उल ऊला दमिश्क मुल्के शाम
हजरत मौलाना अब्दुल हमीद क़ादरी बदायुनी रहमतुल्लाह अलैह15 जमादि उल ऊलाबदायूं, उत्तर प्रदेश इंडिया
हज़रत ख्वाजा सय्यद शमशुद्दीन अमीर कुलाल सूखारी रहमतुल्लाह अलैह15 जमादि उल ऊला क़स्बा सूखार, बुखारा उज़्बेकिस्तान
हज़रत शैख़ शुजा किरमानी कश्मीरी रहमतुल्लाह अलैह16 जमादि उल ऊला
हज़रत सय्यद असदुद्दीन आफ़ताबे हिन्द रहमतुल्लाह अलैह16 जमादि उल ऊला
हज़रत अल्लामा वारिस हसन कोरवी रहमतुल्लाह अलैह16 जमादि उल ऊला
शैख़े तरीक़त मौलाना मुफ़्ती सय्यद महमूदुल हसन ज़ैदी नक्शबंदी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह16 जमादि उल ऊलाअलवर राजिस्थान इंडिया
हज़रत सय्यद बदीउद्दीन अहमद क़ुत्बे मदार शाह रहमतुल्लाह अलैह17 जमादि उल ऊलामकनपुर, उत्तर प्रदेश इंडिया
ताजे औलिया हज़रत अल्लामा सय्यद सिबगतुल्लाह हुसैनी शत्तारी मुहाजिर मदनी रहमतुल्लाह अलैह17 जमादि उल ऊलाजन्नतुल बाक़ी मदीना शरीफ
शहज़ादाए आला हज़रत हुज्जतुल इस्लाम हामिद रज़ा खान रहमतुल्लाह अलैह17 जमादि उल ऊलाबरैली, उत्तर प्रदेश इंडिया
हज़रत मखदूम सय्यद समाउद्दीन सुहारवर्दी रहमतुल्लाह अलैह17 जमादि उल ऊला दिल्ली इंडिया
हज़रत सय्यदना अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर रदियल्लाहु अन्हु17 जमादि उल ऊला
मुसन्निफे क़ुत्बे कसीरा हज़रत अल्लामा इमाम जलालुद्दीन अब्दुर रहमान सुयूती शाफ़ई रहमतुल्लाह अलैह18 जमादि उल ऊला कैरो, इजिप्त
हज़रत मुफ़्ती शाह अब्दुर रहमान मोहिब्बा रहमतुल्लाह अलैह18 जमादि उल ऊलापोख्रेरा, बिहार इंडिया
हज़रत सय्यद अबुल बरकात जलालुद्दीन सुर्ख पोश बुखारी रहमतुल्लाह अलैह19 जमादि उल ऊलाऊच, पंजाब, पाकिस्तान
हज़रत शैख़ मुहम्मद सैफुद्दीन सिरहिंदी नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह19 जमादि उल ऊलासरहिंद, पंजाब इंडिया
हज़रत सय्यद अब्दुल क़ादिर बादशाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह19 जमादि उल ऊलासांगली, महाराष्ट्र
हज़रत शैख़ उमर बिन अब्दुल्लाह अल खतीब रहमतुल्लाह अलैह19 जमादि उल ऊलासिंगापुर
हज़रत शैख़ ज़िआउद्दीन अबुल नजीब सुहारवर्दी रहमतुल्लाह अलैह20 जमादि उल ऊलाबगदाद, इराक
हज़रत मियां ख्वाजा इमादुद्दीन क़लन्दर बादशाह हाशमी रहमतुल्लाह अलैह20 जमादि उल ऊलाफुलवारी ज़िला पटना सूबा बिहार इण्डिया
हज़रत उमर अल अत्तास रहमतुल्लाह अलैह20 जमादि उल ऊलाहुरैदह, यमन
हज़रत पीर सय्यद फैज़ुल हसन शाह नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह20 जमादि उल ऊलाअल्लो महर, पाकिस्तान
शैखुल इस्लाम हज़रत अल्लामा मुहम्मद बिन अहमद फ़ाकीही हम्बली मक्की हिंदी रहमतुल्लाह अलैह अहमदाबाद सूबा गुजरात21 जमादि उल ऊलाअहमदाबाद सूबा गुजरात
हज़रत ख्वाजा सिराजुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह21 जमादि उल ऊलापतन, गुजरात इंडिया
इमामुल औलिया हज़रत सय्यद हमद कबीर रिफाई रहमतुल्लाह अलैह22 जमादि उल ऊलाबसरा, इराक
हज़रत सय्यद अब्दुल करीम रिफाई रहमतुल्लाह अलैह23 जमादि उल ऊलाहैदराबाद, तेलंगाना इंडिया
बेहरुल उलूम हज़रत अल्लामा हाफिज मुहम्मद अज़ीम वाइज़ पिशावरि रहमतुल्लाह अलैह24, जमादि उल ऊलापिशावर पाकिस्तान
हज़रत पीर सय्यद जहांगीर शाह रहमतुल्लाह अलैह25 जमादि उल ऊलामॉरिशस
हज़रत पीर मुहम्मद इल्मुद्दीन साहिबज़ादा क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह25 जमादि उल ऊलाकराची, पाकिस्तान
हज़रत सुलतान ख्वाजा इबराहीम बिन अधहम रहमतुल्लाह अलैह26 जमादि उल ऊलामुल्के शाम सीरिया
हज़रत पीर सय्यद मोहम्मद शाह क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह26 जमादि उल ऊलाअहमदाबाद, गुजरात इंडिया
हज़रत सय्यद शाह ज़हूर हसन मरेहरवी रहमतुल्लाह अलैह26 जमादि उल ऊलाधरी, गुजरात इंडिया
हज़रत सय्यद शरफुद्दीन अल दाग़िस्तानी रहमतुल्लाह अलैह27 जमादि उल ऊलाराशादिया, गुनेकोय
हज़रत मौलाना ग़ुलाम रब्बानी फाइक रहमतुल्लाह अलैह27 जमादि उल ऊला
हज़रत मुहम्मद सईद अल कुर्दी रहमतुल्लाह अलैह27 जमादि उल ऊलाजॉर्डन
हज़रत सय्यद अब्दुस सलाम क़ादरी अल जिलानी रहमतुल्लाह अलैह27 जमादि उल ऊलादमिश्क, सीरिया
हज़रत ख्वाजा ग़ुलाम मुहम्मद मिस्कीन शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह28 जमादि उल ऊला जयपुर, राजस्थान इंडिया
हज़रत सय्यदना अमर बिन सईद रदियल्लाहु अन्हु28 जमादि उल ऊला फिलिस्तीन
सहाबिए रसूल हज़रत सय्यदना खालिद बिन वलीद रदियल्लाहु अन्हु28 जमादि उल ऊला फिलिस्तीन
हज़रत ख्वाजा शाह अल्लाह बख्श चिश्ती तौंसवी रहमतुल्लाह अलैह29 जमादि उल ऊला
हज़रत मुहम्मद अनवारुल्लाह फ़ारूक़ी रहमतुल्लाह अलैह29 जमादि उल ऊलाहैदराबाद, इंडिया
हज़रत ख्वाजा फरीदुद्दीन अत्तार रहमतुल्लाह अलैह30 जमादि उल ऊलानिशापुर, ईरान
हज़रत मौलाना नूर अहमद बदायुनी रहमतुल्लाह अलैह30 जमादि उल ऊला बदायूं, उत्तर प्रदेश इंडिया
शहंशाहे कल्याम हज़रत ख्वाजा बाबा फज़लुद्दीन शाह हाशमी कलयामी रहमतुल्लाह अलैह30 जमादि उल ऊलाकल्याम अवान, ज़िला रावलपिंडी पाकिस्तान

Read this also –
क़ाबील ने हाबील का क़त्ल क्यों किया और उसका अंजाम क्या हुआ?

अल्लाह तआला इस माहे मुबारक में उस के हबीब सलल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदक़े में और तमाम औलिया अल्लाह के वसीले से
सब को मुकम्मल इश्क़े रसूल अता फरमाए और सब को हिदायत अता फरमाए और सब के ईमान की हिफाज़त फरमाए और सही तरीके से ज़्यादा इबादत करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए और हमारे नेक अमल क़ुबूल फरमाए और इन बुज़ुर्गाने दीन को इसाले सवाब करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए और इस्लाम का बोलबाला अता फरमाए,और सब को दुनिया व आख़िरत में कामयाबी और इज़्ज़त अता फरमाए और सब की नेक जाइज़ मुरादों को पूरी फरमाए और सब को इल्म में, अमल में और रिज़्क़ में बरकत अता फरमाए आमीन,

मआख़िज़ व मराजे (रेफरेन्स) :- इस्लामी महीनो के फ़ज़ाइल

Read this also माहे रबीउल अव्वल में किस बुज़रुग का उर्स किस तारिख को होता है

Read this also हुज़ूर सद रुश्शरिया अल्लामा अमजद अली आज़मी की हालाते ज़िन्दगी

Read this also ज़िल हिज्जा के महीने में किस बुज़रुग का उर्स किस तारीख को होता है

Share Zarur Karein – JazakAllah

Read this also सहाबिए रसूल हज़रत सय्यदना उस्माने गनी रदियल्लाहु अन्हु की हालाते ज़िन्दगी (Part-2)

Share This