ज़िल हिज्जा यानी हज वाला महीना इस महीने में मुस्लमान हज अदा करते हैं इस लिए इसे ज़िल हिज्जा कहते हैं |

हदीसे नबवी :- अल्लाह तआला ने माहे ज़िल हिज्जा को बड़ी बुज़ुर्गी और फ़ज़ीलत का महीना बनाया है इस माह के इब्तिदाई 10 दिन बहुत मुबारक हैं और इस की इबादत का बहुत बड़ा सवाब है और उस में से 3 दिन कसरत के साथ अपने रब की इबादत करो यानि 8 ज़िल हिज्जा (यौमे तरवियाह) 9 ज़िल हिज्जा (यौमे अरफ़ा) और 10 ज़िल हिज्जा (यौम उन नहर)
ये 3 दिन तमाम दिनों में ज़्यादा मुबारक हैं और इस की इबादत का सवाब भी ज़्यादा है |

Read this also हज़रत ख़्वाजा अबुल हसन ख़रक़ानी की हालाते ज़िन्दगी 

हदीसे नबवी :- हुज़ूर रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया है की जो शख्स क़ुर्बानी करने का इरादा रखता हो उस को चाहिए के ज़िल हिज्जा का चाँद देखने के बाद वो अपने बाल और नाखून यूँही रहने दे (न काटे) यहाँ तक के क़ुर्बानी कर ले और जो क़ुर्बानी न कर सके वो भी इस अशरा में बाल और नाखून न काटे तो सवाब पाएगा | (मुस्लिम शरीफ)

माहे रमज़ान के इलावा पुरे साल में जितने मुबारक दिन हैं उन में माहे ज़िल हिज्जाह के इब्तिदाई 10 दिन सब से अफ़ज़ल हैं इन मुबारक दिनों में अय्यामे हज और ईद उल अज़हा आते हैं |

Read this also अल्लामा ज़ियाउद्दीन सय्यदी क़ुत्बे मदीना की हालाते ज़िन्दगी

माहे ज़िल हिज्जा की इबादत :-
(1) माहे ज़िल हिज्जा की पहली शब् में बाद नमाज़े ईशा 4 रकत 2-2 करके पढ़ें है हर रकअत में सूरह अल फातिहा के बाद सूरह अल इखलास 25 मर्तबा पढ़ें इनशा अल्लाह इस नमाज़ को पढ़ने वाले को अल्लाह तआला बेशुमार सवाब अता फरमाएगा |

(2) पहली शब् से 10 वी शब् तक रोज़ाना बाद नमाज़े ईशा 2 रकअत नफ़्ल नमाज़ पढ़ें हर रकअत में सूरह अल फातिहा के बाद 3 मर्तबा सूरह अल कौसर और 3 मर्तबा सूरह अल इखलास पढ़ें इनशा अल्लाह इस नमाज़ की बरकत से अल्लाह तआला उस के नामएआमाल में बेशुमार नेकिया अता फरमाएगा और बेशुमार गुनाह मिटा देगा

Read this also सय्यदना इमाम मुहम्मद बाक़र रदियल्लाहु अन्हु की हालाते ज़िन्दगी

(5) माहे ज़िल हिज्जा में और ख़ास कर अय्यामे तशरीक़ में यानी 9 ज़िल्हिज्जा से 13 ज़िल्हिज्जा तक इस तकबीर को ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ें
ﺍﻟﻠﻪ ﺃﻛﺒﺮ ﺍﻟﻠﻪ ﺃﻛﺒﺮ
ﻻ ﺇﻟﻪ ﺇﻻ ﺍﻟﻠﻪ
ﺍﻟﻠﻪ ﺃﻛﺒﺮ ﺍﻟﻠﻪ ﺃﻛﺒﺮ
ﻭﻟﻠﻪ ﺍﻟﺤﻤﺪ
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह वल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
व लिल्लाहिल हम्द |

तर्जुमा :- अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं और अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है और अल्लाह ही के लिए तमाम तारीफें हैं |

(7) पहली ज़िल हिज्जा से 9 वी ज़िल हिज्जा को रोज़ा रखें ख़ास कर 8 वी और 9 वी ज़िल हिज्जा यानि अरफ़ा का रोज़ा रखें .
(8) वी ज़िल हिज्जा को रोज़ा रखने वाले को इतना सवाब मिलेगा जितना सवाब हज़रते अय्यूब अलैहिस सलाम को अपनी मुसीबत पर सब्र करने पर मिला था
(9) वी ज़िल हिज्जा को रोज़ा रखने वाले को इतना सवाब मिलेगा जितना सवाब हज़रते ईसा अलैहिस सलाम को अपनी मुसीबत पर सब्र करने पर मिला था .
माहे ज़िल हिज्जा में और ख़ास कर 7, 8, 9 और 10 वी तारीख को औलाद के हक़ में दुआ करें
क्यूंकि इन दिनों में हज़रत इब्राहीम अलैहिस सलाम ने अपनी औलाद के लिए दुआ मांगी थी और अल्लाह ने क़ुबूल की थी | औलाद के ईमान की सलामती की और उस की ज़िन्दगी सेहत माल और इज़्ज़त में खैरो बरकत के लिए और उन के अच्छे नसीब और नेक जोड़े के लिए दुआ करें इस के इलावा ज़िक्रो दुरूद और अस्तग़फ़ार की कसरत करें और अपने लिए और तमाम मुसलमानो की भलाई और हिफाज़त के लिए दुआ करें |

Read this also हज करने की क्या क्या फ़ज़ीलतें हैं? तफ्सील से पढ़ें(Part-1)

माहे ज़िल हिज्जा के ख़ास दिन

S.NoBuzurgane DeenWisaalMazaar Location
1हज़रत अब्दुल्लाह बिन उम्र रदियल्लाहु तआला अन्हु1 ज़िल हिज्जा मक्का मुकर्रमा
2हज़रत सय्यद मुहम्मद जीलानी नौसरवी रहमतुल्लाह अलैह 2 ज़िल हिज्जा
3हज़रत सय्यद मुहम्मद यूसुफ़ अल नागोरी रहमतुल्लाह अलैह 2 ज़िल हिज्जा
4 हज़रत अबू ज़र जुन्दब अल ग़फ़्फ़ारि रदियल्लाहु तआला अन्हु 3 ज़िल हिज्जासऊदी अरबिया
5मोहद्दिस हज़रत इमाम मुस्लिम रहमतुल्लाह अलैह3 ज़िल हिज्जा नसराबाद ईरान
6हज़रत ख्वाजा नूर मुहम्मद महारवी रहमतुल्लाह अलैह 3 ज़िल हिज्जामहर पाकिस्तान
7हज़रत सूफी ग़फ़ूर शाह हुसैनी रहमतुल्लाह अलैह3 ज़िल हिज्जा पूना, महाराष्ट्र
8हज़रत सय्यद मियां अब्दुल्लाह शाह क़ादरी कश्मीरी रहमतुल्लाह अलैह3 ज़िल हिज्जा गुजरात
9हज़रत ख्वाजा मुहम्मद सलीम चिश्ती साबरी रहमतुल्लाह अलैह3 ज़िल हिज्जा लाहौर पाकिस्तान
10हज़रत मुफ़्ती शाह रजब अली नूरी रहमतुल्लाह अलैह3 ज़िल हिज्जानानपारा उत्तर प्रदेश
11हज़रत क़ुत्बे मदीना हज़रत ज़ियाउद्दीन मदनी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह 4 ज़िल हिज्जा मदीना मुनव्वरा
12हज़रत हाजी शाह जी मोहम्मद शेर मियां रहमतुल्लाह अलैह 5 ज़िल हिज्जा पीलीभीत उत्तर प्रदेश
13हज़रत बदरुद्दीन यहया एफेंदी रहमतुल्लाह अलैह 6 ज़िल हिज्जानीदरलैंड्स
14हज़रत ख़्वाजा हबीब अली शाह रहमतुल्लाह अलैह 6 ज़िल हिज्जाकतलमंडी, हैदराबाद,तेलंगाना
15हज़रत रुकन शाह वली रहमतुल्लाह अलैह 6 ज़िल हिज्जाओखा, गुजरात
16हज़रत इमाम सय्यद मुहम्मद अल बाक़िर रहमतुल्लाह अलैह 7 ज़िल हिज्जामदीना मुनव्वरा
17हज़रत मौलाना सय्यद अब्दुल्लाह शाह क़ादरी और हज़रत सय्यद मुज़फ्फर हुसैन क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह8 ज़िल हिज्जा मीनार मस्जिद मुंबई, महाराष्ट्र
18हज़रत ख़्वाजा क़ादिर बख्श नक्शबंदी मुजद्दिदी रहमतुल्लाह अलैह 8 ज़िल हिज्जापंजाब
19शहादत हज़रत मुस्लिम बिन अक़ील रहमतुल्लाह अलैह9 ज़िल हिज्जा
20हज़रत इमाम शहाबुद्दीन अहमद इबने हजर अस्क़लानी रहमतुल्लाह अलैह9 ज़िल हिज्जा कैरो इजिप्त
21हज़रत शैख़ सय्यद सिराजुद्दीन अब्दुल जब्बार क़ादरी9 ज़िल हिज्जा बगदाद इराक
22हज़रत क़ुत्बे आलम सय्यद अब्दुल्लाह रहमतुल्लाह अलैह9 ज़िल हिज्जाअहमदाबाद,गुजरात
23हज़रत ताजुद्दीन अल सुबकी रहमतुल्लाह अलैह9 ज़िल हिज्जा दमिश्क़ सीरिया
24हज़रत मखदूम जहानियाँ जहां गश्त सय्यद जलालुद्दीन हुसैन रहमतुल्लाह अलैह 10 ज़िल हिज्जाऊच शरीफ पाकिस्तान
25हज़रत सय्यद फैज़ुल्लाह मियां अलवी शत्तारी रहमतुल्लाह अलैह 10 ज़िल हिज्जा अहमदाबाद, गुजरात
26हज़रत शैख़ बहाउद्दीन क़ादरी अंसारी रहमतुल्लाह अलैह 11 ज़िल हिज्जादौलताबाद,महाराष्ट्र
27हज़रत मौलाना सय्यद शाह मुनीरुद्दीन हुसैन मुनीमी रहमतुल्लाह अलैह 12 ज़िल हिज्जा पटना,बिहार
28हज़रत ज़ियाउद्दीन अबू सईद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 13 ज़िल हिज्जाअजमेर, राजस्थान
29हज़रत मखदूम सय्यद शाह मुबारक हुसैन मुनीमी दानापुरी रहमतुल्लाह अलैह 13 ज़िल हिज्जा पटना,बिहार
30हज़रत अब्दुर रहमान बिन ऑफ रदियल्लाहु तआला अन्हु 14 ज़िल हिज्जाउम्मन,जॉर्डन
31हज़रत ख्वाजा लुत्फुल्लाह शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 14 ज़िल हिज्जापाकिस्तान
32हज़रत मुहम्मद शाह हुसैनी क़ादरी शत्तारी रहमतुल्लाह अलैह 14 ज़िल हिज्जापूना, महाराष्ट्र
33हज़रत तमीम अल रदियल्लाहु तआला अन्हु15 ज़िल हिज्जाकुआलम चेन्नई, तमिलनाडू
34हज़रत सादिक़ शाह हुसैनी रहमतुल्लाह अलैह 16 ज़िल हिज्जानासिक,महाराष्ट्र
35हज़रत बाबा सय्यद अली सुहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह 16 ज़िल हिज्जापेनुकोंडा,आंध्र प्रदेश
36हज़रत उस्मान गनि रदियल्लाहु तआला अन्हु18 ज़िल हिज्जा मदीना मुनव्वरा
37हज़रत सय्यद शाह आले रसूल अहमदी रहमतुल्लाह अलैह18 ज़िल हिज्जा मारहरा, उत्तर प्रदेश
38हज़रत सदरुला फ़ाज़िल मौलाना सय्यद नईमुद्दीन मुरादाबादी रहमतुल्लाह अलैह18 ज़िल हिज्जा मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
39हज़रत अबू उबैदा आमिर बिन जर्राह रदियल्लाहु तआला अन्हु19 ज़िल हिज्जा(मज़ार - जॉर्डन
40हज़रत सय्यद सिराजुद्दीन अब्दुल जब्बार बिन मोहियुद्दीन अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह19 ज़िल हिज्जा बगदाद, इराक
41हज़रत अबूर रज़ा सय्यद हकीम अली शाह रहमतुल्लाह अलैह19 ज़िल हिज्जालाहौर, पाकिस्तान
42हज़रत ख्वाजा सय्यद जमालुद्दीन जुम्मन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 20 ज़िल हिज्जाअहमदाबाद, गुजरात
43हज़रत सय्यद शाह नजमुद्दीन क़लन्दर रहमतुल्लाह अलैह 20 ज़िल हिज्जाधर माध्य प्रदेश
44हज़रत अब्दुल्लाह शाह ग़ाज़ी रहमतुल्लाह अलैह 21 ज़िल हिज्जाकराची, पाकिस्तान
45हज़रत सय्यद अब्दुर रहमान शाह हुसैनी रहमतुल्लाह अलैह 21 ज़िल हिज्जाकोइलकोंडा, तेलंगाना
46हज़रत ख्वाजा अब्दुल्लाह अंसारी रहमतुल्लाह अलैह 22 ज़िल हिज्जाहिरात, अफ़ग़ानिस्तान
47हज़रत मुबल्लिगे आज़म मौलाना अब्दुल अलीम सिद्दीक़ी रहमतुल्लाह अलैह 22 ज़िल हिज्जा मदीना मुनव्वरा
48हज़रत शाह ज़हूर हाजी हुज़ूर रहमतुल्लाह अलैह 22 ज़िल हिज्जासिवानी, बिहार
49हज़रत शैख़ सदरुद्दीन आरिफ सुहारवर्दी रहमतुल्लाह अलैह 23 ज़िल हिज्जा मुल्तान,पाकिस्तान
50हज़रत मौलाना ग़ुलाम रब्बानी नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह 23 ज़िल हिज्जा इस्लामाबाद,पाकिस्तान)
51हज़रत ख्वाजा सादुद्दीन उर्फ़े बाबू शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 25 ज़िल हिज्जाखम्भत, गुजरात
52हज़रत ख्वाजा फारूख सूफी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 25 ज़िल हिज्जाअहमदाबाद, गुजरात
53हज़रत ख्वाजा सय्यद ग़ुलाम दस्तगीर उर्फ़े मोती बाबा रहमतुल्लाह अलैह 25 ज़िल हिज्जा चेन्नई, तमिल नाडु
54शहादत हज़रत उमर फ़ारूक़ आज़म रदियल्लाहु तआला अन्हु 26 ज़िल हिज्जामदीना मुनव्वरा
55हज़रत शैख़ अबू बक़र शिब्ली रहमतुल्लाह अलैह27 ज़िल हिज्जाबगदाद, इराक
56हज़रत ख्वाजा अब्दुल अहद वहदत नक्शबंदी मुजद्दिदी रहमतुल्लाह अलैह27 ज़िल हिज्जासरहिंद, पंजाब
57हज़रत सय्यद सिराज अहमद करखि रहमतुल्लाह अलैह29 ज़िल हिज्जामुंबई, महाराष्ट्र
58हज़रत सय्यद शाह इस्माईल क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह29 ज़िल हिज्जाकर्नाटक
59हज़रत बारकुल्लाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 30 ज़िल हिज्जाअहमदाबाद, गुजरात
60हज़रत ख्वाजा सय्यद हसन सखी सुलतान मंगोपीर रहमतुल्लाह अलैह 30 ज़िल हिज्जाकराची

अल्लाह तआला इस माहे मुबारक में उस के हबीब सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के सदक़े में और तमाम औलिया अल्लाह के वसीले से सब को मुकम्मल इश्क़े रसूल अता फरमाए और सब को हिदायत अता फरमाए और सब के ईमान की हिफाज़त फरमाए और सही तरीके से ज़्यादा इबादत करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए और हमारे नेक अमल क़ुबूल फरमाए और इन बुज़ुर्गाने दीन को इसाले सवाब करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए | और सब को दुनिया व आख़िरत में कामयाबी और इज़्ज़त अता फरमाए और सब की नेक जाइज़ मुरादों को पूरी फरमाए | आमीन .

Share Zarur Karein – JazakAllah

Read this also – सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की हालाते ज़िंदगी और आपकी करामात


Share This